मैकलुस्कीगंज में टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में टीएसपीसी सदस्य बद्रीनाथ गंझू को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। वह कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था। पुलिस ने टीम बनाकर उसके घर की घेराबंदी की और उसे पकड़ा। बद्रीनाथ...
मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खिलानधौड़ा में छापेमारी कर पुलिस ने टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इससे पहले शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे मैकलुस्कीगंज थाना कांड के वारंटी बद्रीनाथ गंझू के घर आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद टीम गठित कर बद्रीनाथ के घर की घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि बद्रीनाथ संगठन के एरिया कमांडर सूरज लोहरा उर्फ बलवंत दस्ता के आपराधिक क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी और मैकलुस्कीगंज क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वर्तमान में बलवंत के चतरा जेल जाने के बाद वह कई मामलों में वांछित था। वारंटी बद्रीनाथ वर्ष 2017 में खलारी थाना से उग्रवादी केस में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साव, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, अजित कुमार वर्मा, हवलदार गगनदेव राम, आरक्षी सुशील मेडार्ड बेक आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।