Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTruck Accident Damages House and Shop Villagers Protest for Compensation in Piparwar

पिपरवार में हाइवा घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में हाइवा की चपेट में आने से ईश्वर टाना भगत का घर और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। सभी सदस्य सुरक्षित रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर पिपरवार-टंडवा मुख्य सड़क को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 Aug 2024 03:56 PM
share Share

पिपरवार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में हाइवा की चपेट में आने से ईश्वर टाना भगत का घर और दुकान  क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना शुक्रवार की रात लगभग दो बजे की है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सुबह छह बजे से दो बजे तक पिपरवार-टंडवा मुख्य सड़क जाम कर दी। इससे लगभग सात घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रही। वहीं पिपरवार पुलिस और ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा सकारात्मक आश्वासन देने के बाद कोयला की ढुलाई शुरू की जा सकी। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि टंडवा से पिपरवार तक कोल वाहनों का परिचालन काफी तेज गति से होता है इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द इस पर ठोस पहल नहीं की गई तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें