Tributes Pour in for Benjamin Lakra A Loss for Congress and the Adivasi Community कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर शोक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTributes Pour in for Benjamin Lakra A Loss for Congress and the Adivasi Community

कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर शोक

रांची के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लकड़ा की विदाई से कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वे प्रशासनिक पदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 4 Oct 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर शोक

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व महालेखाकार सह वरीय कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि बेंजामिन लकड़ा के निधन से कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। मिलनसार, मृदु भाषी स्वभाव के धनी बेंजामिन लकड़ा लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। कई प्रशासनिक पदों पर सुशोभित होने के बाद महालेखाकार के पद से सेवानिवृत होने के बाद कांग्रेस की नीतियों को आम जनता के बीच ले जाने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कोलेबिरा विधानसभा से दो बार पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं और प्रदेश कांग्रेस में महासचिव के पद पर भी उन्होंने काफी अरसे तक काम किया था।

आदिवासी समुदाय को दिशा देने के लिए उन्होंने काफी सकारात्मक कार्य करते हुए समुदाय के संदर्भ में कई किताबें भी लिखी थीं। इससे आदिवासी समुदाय को प्रेरणा मिली और आम लोगों को आदिवासी जीवन को नजदीक से जानने का मौका मिला। बेंजामिन लकड़ा के निधन पर रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, अभिलाष साहू, केदार पासवान, राजन वर्मा, अजय सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।