फणीश्वर नाथ रेणु सेवा संघ ने दी श्रद्धांजलि
रांची में फणीश्वर नाथ रेणु सेवा संघ द्वारा श्रद्धांलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पूर्व उप वाणिज्य कर आयुक्त संजय कुमार राव को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके मानवता के प्रति सेवा और समाज के...

रांची। फणीश्वर नाथ रेणु सेवा संघ की ओर से रविवार को एचईसी के सेक्टर तीन में केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धांलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में झारखंड के पूर्व उप वाणिज्य कर आयुक्त संजय कुमार राव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जीवन भर उन्होंने मानवता की सेवा की। समाज के लोगों की एकजुटता एवं विकास के लिए उनके किये योगदान व प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा में संगठन के सचिव विजय प्रसाद, मुख्य संरक्षक प्रहलाद चंद्र मंडल, महेश प्रसाद, एसएन मंडल, जयप्रकाश, अशोक, विजय किशोर, बमशंकर, अनिल, मुन्ना राय, ओंकार कुमार समेत कई सदस्य एवं समाज के लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।