आदिवासी छात्र संघ ने अल्बर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि
रांची में आदिवासी छात्र संघ ने शहीद अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव की अगुवाई में छात्रों ने 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर...

रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव की अगुवाई में परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर स्थित शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के विरुद्ध जंग में देश की रक्षा करते हुए अपनी प्राण की आहुति देनेवाले इस आदिवासी योद्धा की वीरता को सलामी देकर उनके बताए मार्ग पर चलकर देश सेवा करने का संकल्प संघ के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने लिया। मौके पर प्रदीप उरांव, प्रकाश भगत, सुशांत उरांव, दीपक उरांव, बबलू उरांव, प्रदीप उरांव, विवेक उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।