एसीएस के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रांची में आदिवासी छात्र संघ ने विवेक तिर्की के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। उन्होंने अखड़ा के सुंदरीकरण और शेड निर्माण की मांग की, जिसे कुलपति ने सरहुल...

रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विवेक तिर्की के नेतृत्व में बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में अखड़ा के सुंदरीकरण व शेड निर्माण करने को लेकर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। विवेक तिर्की ने मांग की कि अखड़ा का सुंदरीकरण व शेड निर्माण कार्य सरहुल पूर्व संध्या से पहले तक कर दिया जाए। कुलपति ने आश्वस्त किया कि सरहुल से पहले निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मनोज उरांव, दीपक कच्छप, नितेश टोप्पो, दिनेश उरांव, सीताराम उरांव, लालेश्वर उरांव, खुशबू टोप्पो, रजनी उरांव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।