रांची, वरीय संवाददाता। हरमू बाइपास रोड में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से संयुक्त आदिवासी संगठनों की ओर से मानव शृंखला बनाई जाएगी। इसमें केंद्रीय सरना स्थल, सिरम टोली के सामने फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने की मांग की जाएगी। आदिवासी पार्टी के सचिव अभय भुटकुंवर, आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, वरीय उपाध्यक्ष कुंदरसी मुंडा, कोनका मौजा सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महानगर के अध्यक्ष पवन तिर्की ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बयान जारी कर कहा कि सिरम टोली सरना स्थल के सामने फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने को लेकर सरकार द्वारा सामाजिक संगठनों को विश्वास दिलाया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि सरहुल पूजा में कोई परेशानी नहीं होगी। ऐसे में यह आयोजित गलत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।