Transport Minister Reports 303 Breath Analyzers Deployed to Curb Drunk Driving Accidents in Ranchi सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को दो अंक तक लाने का होगा प्रयास : बिरुआ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTransport Minister Reports 303 Breath Analyzers Deployed to Curb Drunk Driving Accidents in Ranchi

सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को दो अंक तक लाने का होगा प्रयास : बिरुआ

रांची में परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 303 ब्रेथ एनालाइजर दिए गए हैं। 2023 में 411 और 2024 में 377 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए हैं। सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 March 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को दो अंक तक लाने का होगा प्रयास : बिरुआ

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन में बताया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलों में कुल 303 ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है। चालकों पर आर्थिक दंड लगाने के साथ कुल 788 (वर्ष 2023 में 411 और वर्ष 2024 में 377) ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए हैं। विभाग का प्रयास रहेगा कि दुर्घटना के हजार के आंकड़ों को घटाकर दो अंक तक लाने का होगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के अल्पसूचित प्रश्न के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने की पहल पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए दीपक बिरुआ ने बुधवार को सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के पाठ्यक्रम में रोड सेफ्टी विषय को जोड़ा गया है। जन जागरुकता अभियान चलाने के अलावा समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ब्लैक स्पॉट के अलावा दुर्घटना वाले स्थल पर जन जागरुकता, कैमरा लगाने का काम भी विभाग के स्तर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में सड़क दुर्घटना की संख्या कुल 19,551 है। इसमें वर्ष 2021 से 2023 तक सबसे ज्यादा कारण ओवर स्पीडिंग की है। यह संख्या क्रमश: 3702, 4454 और 4066 है। वर्ष 2024 में दुर्घटनाओं के अलग-अलग कारणों का अभी विभाग के स्तर पर संकलन किया जा रहा है। इससे पहले विधायक प्रदीप यादव ने सड़क दुर्घटना में मौतों के कारण को रोकने के लिए की जा रही पहल पर सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीछे का कारण क्या शराब पीकर गाड़ी चलाना है। जानकारी आने के बाद ऐसी घटनाओं पर ही रोक लग पाएगी। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने मांग की है कि परिवहन विभाग जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने का निर्देश दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।