कर्रा में अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत
कर्रा में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान 14 वर्षीय अनमोल हेरेंज के रूप में हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। अनमोल शनिवार शाम को...
कर्रा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मालगो और चियूर रेलवे फाटक पर शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान पतरा मुच्छिया निवासी 14 वर्षीय अनमोल हेरेंज के रूप में हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। रविवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद अनमोल हेरेंज का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि अज्ञात शव को शीतगृह में रखा गया है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। बताया जाता है कि अनमोल हेरेंज शनिवार की शाम मालगो बाजार गया था, जहां से घर लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। शनिवार को दूसरी घटना चिमूर गांव के पास घटी, जहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।