Tragic Road Accident in Silly One Dead One Seriously Injured एसयूवी और बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत व एक घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident in Silly One Dead One Seriously Injured

एसयूवी और बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत व एक घायल

सिल्ली में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय समीर महतो की मौत हो गई और उसके दोस्त राजा महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक केटीएम बाइक पर जा रहे थे, जब उनकी इनोवा कार से टक्कर हो गई। समीर को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 18 Sep 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
एसयूवी और बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत व एक घायल

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली टिकर पथ पर टूटकी नावाडीह पंचायत भवन के समीप गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब मुरी ओपी अंतर्गत छोटा मुरी निवासी 22 वर्षीय समीर महतो अपने दोस्त टूटकी नावाडीह निवासी राजा महतो के साथ केटीएम बाइक से सिल्ली से बनता की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नावाडीह पंचायत भवन के पास पहुंचे, सामने से आ रही इनोवा कार से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने समीर महतो को मृत घोषित कर दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल राजा महतो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया। मृतक समीर महतो बानेश्वर महतो का पुत्र था और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झालदा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का रहने वाला था। वह अपनी नानी के घर छोटा मुरी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन थाने पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई गई। पुलिस ने इनोवा कार और चालक को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।