Tragic Events in Itki 24 Lives Lost in 2024 Including 5 Children इटकी में विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों ने जान गंवाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Events in Itki 24 Lives Lost in 2024 Including 5 Children

इटकी में विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों ने जान गंवाई

इटकी क्षेत्र में 2024 में विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों की जान गई है, जिनमें 5 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने 78 मामले दर्ज किए हैं और 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डूबने, सड़क दुर्घटनाओं, आग लगने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 26 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों ने जान गंवाई

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में पानी में डूबकर पांच बच्चे सहित विभिन्न घटनाओं में अबतक 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं वर्ष 2024 में 78 मामले दर्ज किए गए हैं और 28 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पलमा गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। जबकि चोरी की तीन और दुष्कर्म की दो घटनाएं घटी। हालांकि सेमरा गांव में तालाब में एक साथ तीन बच्चे और बघियाटोली के एक गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इन घटनाओं में 17 जून को सेमरा गांव स्थित एक तालाब में डूबकर प्रिंस तिग्गा, हर्षित महली और रवीन्द्र महली की मौत हो गई थी। वहीं बघियाटोली में 29 जुलाई को नेहा उराइन और ज्योति उराइन नामक दो बच्चियों की गड्डे में डूबने से मौत हो गई थी। सात जुलाई को रानीडीह मौजा के पास नाबालिग आदिवासी के साथ तीन अन्य लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं अबतक विभिन्न सड़क दुर्घटना में आठ लोगों ने जान गंवाई है। इसके अतिरिक्त फांसी लगाकर दो लोगों ने जान दे दी जबकि आग से जलने दो और सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं ठनका से एक, करंट से एक और साइकिल से गिरकर एक की मौत हो चुकी है। जबकि कुआं और नदी में डूबने से एक-एक की जान चली गई। प्रखंड के किसानों के लिए वर्ष 2023 की अपेक्षा 2024 काफी अच्छा लाभकारी रहा। अनुकूल मौसम होने के कारण खेती की उपज बेहतर रही।

इटकी क्षेत्र में 2024 की विभिन्न घटनाएं

1. इटकी थाना में 2024 में अबतक विभिन्न मामलों के कुल 78 मामले दर्ज किए गए हैं।

2. पुलिस ने विभिन्न मामलों के 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि कई फरार है।

3. दुष्कर्म की दो घटनाएं घटी जबकि चोरी के तीन और लूट का एक मामला दर्ज है।

* विभिन्न दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो चुकी है ।

• बज्रपात से एक, आग से जल कर दो, सांप काटने दो और फांसी लगाकर दो की मौत हुई।

• सड़क दुर्घटना में 8 ने जान गवाई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।