Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Discovery Body of 17-Year-Old Student Samir Kumar Yadav Recovered After 45 Hours in Madhukon Mine

नामकुम में 45 घंटे बाद खदान में डूबे छात्र का शव बरामद
संक्षेप: राजाउलातू के करकट्टा की मधुकॉन खदान में डूबे 17 वर्षीय छात्र समीर कुमार यादव का शव 45 घंटे बाद निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम ने तीसरे दिन शव को पत्थरों से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और...
Tue, 19 Aug 2025 08:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
नामकुम, संवाददाता। राजाउलातू के करकट्टा के मधुकॉन खदान में डूबे छात्र 17 वर्षीय छात्र समीर कुमार यादव का शव मंगलवार को 45 घंटे बाद निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्थर में फंसे शव को तीसरे दिन निकाला। सुबह लगभग 10 बजे टीम खदान पहुंची और शव की खोजबीन शुरू की। दोपहर सवा दो बजे टीम ने शव को निकाल लिया। नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया। शव को देखते ही मृतक के परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। आसपास के लोगों ने सभी को संभाला। देर शाम समीर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




