आंध्र प्रदेश में रनिया के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
रनिया थाना क्षेत्र के कर्रा बरटोली निवासी 45 वर्षीय नोएल तोपनो की मौत आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरने से हुई। वे रोजगार की तलाश में कन्याकुमारी जा रहे थे। घटना कावली स्टेशन के पास हुई, जहां संतुलन...

रनिया, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा बरटोली निवासी 45 वर्षीय नोएल तोपनो की मौत आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरने से हो गई। यह दर्दनाक हादसा शनिवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे कावली स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, नोएल 5 सितंबर को अपने दो साथियों के साथ कन्याकुमारी रोजगार की तलाश में निकले थे। इसी दौरान कावली स्टेशन के निकट संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन से गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे लोग: घटना की खबर मिलते ही सोमवार सुबह मरचा पंचायत की मुखिया मोनिका तोपनो, समाजसेवी केशव कुमार और आशीष कुमार साहू ने परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और शव को एंबुलेंस द्वारा गांव लाने के लिए रेलवे पुलिस से बातचीत की। वहीं मृतक की बहन और अन्य परिजन भी सोमवार को ट्रेन से कावली रवाना हो गए, ताकि शव को लाकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया जा सके। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: नोएल तोपनो अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं। असमय हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे संकट में है। गांव के लोग भी इस हादसे से व्यथित हैं और परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिला रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




