Tragic Death of 45-Year-Old Noel Topno in Andhra Pradesh Train Accident आंध्र प्रदेश में रनिया के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Death of 45-Year-Old Noel Topno in Andhra Pradesh Train Accident

आंध्र प्रदेश में रनिया के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

रनिया थाना क्षेत्र के कर्रा बरटोली निवासी 45 वर्षीय नोएल तोपनो की मौत आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरने से हुई। वे रोजगार की तलाश में कन्याकुमारी जा रहे थे। घटना कावली स्टेशन के पास हुई, जहां संतुलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 8 Sep 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश में रनिया के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

रनिया, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा बरटोली निवासी 45 वर्षीय नोएल तोपनो की मौत आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरने से हो गई। यह दर्दनाक हादसा शनिवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे कावली स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, नोएल 5 सितंबर को अपने दो साथियों के साथ कन्याकुमारी रोजगार की तलाश में निकले थे। इसी दौरान कावली स्टेशन के निकट संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन से गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे लोग: घटना की खबर मिलते ही सोमवार सुबह मरचा पंचायत की मुखिया मोनिका तोपनो, समाजसेवी केशव कुमार और आशीष कुमार साहू ने परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और शव को एंबुलेंस द्वारा गांव लाने के लिए रेलवे पुलिस से बातचीत की। वहीं मृतक की बहन और अन्य परिजन भी सोमवार को ट्रेन से कावली रवाना हो गए, ताकि शव को लाकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया जा सके। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: नोएल तोपनो अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं। असमय हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे संकट में है। गांव के लोग भी इस हादसे से व्यथित हैं और परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।