Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Death of 27-Year-Old Woman from Snake Bite in Chuturudih Village

राहे में सर्पदंश से महिला की मौत
संक्षेप: चुतरूडीह गांव की 27 वर्षीय महिला सरनो देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई। सरनो देवी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था, लेकिन सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। महिला...
Mon, 21 July 2025 06:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चुतरूडीह गांव की 27 वर्षीय महिला सरनो देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। सर्पदंश के बाद महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था। सोमवार को दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। महिला का पति आनंद यादव किसी आपराधिक मामले में जेल में है। महिला अपने तीन साल के जुड़वां बेटा-बेटी के साथ मजदूरी कर भरण पोषण करती थी। सूचना पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो मृतक के घर पहुंचकर आश्वस्त किया कि जो मदद होगी करेंगे।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




