तमाड़ में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास एक ट्रेलर ने दो बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक, जिनकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच थी, ट्रेलर की चपेट में आकर मारे गए। दो अन्य युवक घायल हुए हैं और...

तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास स्थित पुलिया पर एक ट्रेलर ने दो बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवक धक्का लगने से सड़क पर गिर गए और ट्रेलर की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घटना रविवार को दिन एक बजे दिन की है। मृतकों में जमशेदपुर भुइयांडीह निवासी 21 वर्षीय सुमित मिश्र, 18 वर्षीय पुलकित सिंह और 20 वर्षीय निखिल कुमार शामिल हैं। वहीं शुभम कुमार और प्रिंस कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स भेज दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। जानकारी के अनुसार, मरनेवालों की बाइक का नंबर (जेएच 05 डीवी 5481) है। देर शाम सूचना मिलने के बाद परिजन थाना पहुंचे। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया।
दिउड़ी मंदिर में पूजा कर दशम फॉल घूमने जा रहे थे
जमशेदपुर के भुइयांडीह से चार बाइक से 11 युवक आ रहे थे। दिउड़ी मंदिर में बाइक सवार सभी युवकों ने पूजा की थी। इसके बाद फॉल घूमने जा रहे थे कि पोड़ाडीह पुलिया के पास ट्रेलर की चपेट में आ गए। सोमवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।