मुड़मा चौक पर पांचवे दिन भी जाम लगा, यात्री परेशान
मुड़मा जतरा के कारण रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर लगातार पांचवे दिन जाम लगा रहा। जतरा के दौरान प्रशासनिक लापरवाही से एंबुलेंस भी फंस गईं, जिससे मरीजों को परेशानी हुई। जतरा समिति ने सुरक्षा व्यवस्था के...

मांडर, प्रतिनिधि। मुड़मा जतरा में लगनेवाली भीड़ और प्रशासनिक लापरवाही के कारण शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा चौक पर जाम लगा रहा। कहने के लिए जतरा दो दिन का था परंतु इसके शुरू होने से पहले और खत्म होने के तीन-चार दिन बाद तक मुख्य सड़क पर जतरा गेट के पास भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को तीन से चार एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों के परिजनों को परेशानी हुई। जतरा चलाने वाली समिति ने प्रशासन से जतरा खत्म होने के बाद भी कुछ दिन के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल देने को कहा था, परंतु उनकी बात नहीं मानी गई।
इस मामले पर सीओ सह बीडीओ चंचला कुमारी ने कहा कि जतरा की दुकानों को बंद कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है और उन्होंने पुलिस को निर्देश दे दिया है। दूसरी तरफ, थाना प्रभारी राहुल ने कहा कि शनिवार से जतरा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। कोट अमन मिश्रा, यात्री : मेरे चचेरे भाई का पैर लकड़ी काटनेवाली मशीन के कारण जख्मी हो गया था जिसे लेकर मैं अस्पताल जा रहा था। लेकिन मुड़मा चौक पर 45 मिनट जाम में फंसा रहा जिसके कारण सभी की सांसें अटकी रही। रमेश सिंह जतरा के दो दिन बाद भीड़ कम होगी सोचकर मैं अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर मुड़मा जतरा देखने के लिए घर से निकला था, परंतु एक घंटे जाम में फंसने के बाद मेरी हिम्मत नहीं हुई और मैं बिना जतरा गए परिजनों के साथ लौट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




