ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीपीटीआर में पर्यटकों को ठहरने में होगी सहूलियत, गेस्ट हाउस में 11 नए कमरे तैयार

पीटीआर में पर्यटकों को ठहरने में होगी सहूलियत, गेस्ट हाउस में 11 नए कमरे तैयार

पीटीआर में पर्यटकों को ठहरने में होगी सहूलियत, गेस्ट हाउस में 11 नए कमरे तैयार-मौजूदा नौ कमरों में 11 और शामिल हो गए-10 और कमरे बन रहे हैं, अगले सीजन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी...

पीटीआर में पर्यटकों को ठहरने में होगी सहूलियत, गेस्ट हाउस में 11 नए कमरे तैयार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 10 Jul 2020 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू बाघ अभ्यारण्य (पीटीआर) में पर्यटकों को ठहरने में सहूलियत होगी। हालांकि कोविड-19 के कारण पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। अगले सीजन में कोरोना संक्रमण का प्रसार नियंत्रित रहा तो पर्यटकों को पीटीआर की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। पीटीआर के निदेशक वाईके दास ने बताया कि पर्यटक गेस्ट हाउस में कमरों की संख्या नौ से बढ़कर 20 हो गई है। 11 नए कमरे तैयार हो गए हैं। इसमें दो ट्री हाऊस भी शामिल है। अन्य 10 कमरों को तैयार करने का काम चल रहा है। झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कमरों का निर्माण कराया ला रहा है। उन्होंने बताया कि पीटीआर में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। ठहरने की समस्या न हो इसके लिए गेस्ट हाउस में कमरे बढ़ाए गए हैं। हालांकि इस समय लॉक डाउन है। पर्यटन को अनुमति मिलने के बाद नए कमरों को उपयोग हो सकेगा। नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर भी बनेगापीटीआर में नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर भी बनेगा। यहां पर्यटकों को पीटीआर की विशेषता बताई जाएगी। प्रकृति से इनसान कैसे लाभांवित होता है। छोटे से जीव से बड़े वन्यप्राणी क्यों महत्वपूर्ण हैं। यह सब बताया जाएगा। बाघों के लिए अक्षुण वातावरण तैयार करने का प्रयास पीटीआर में काफी समय से बाघ नहीं दिख रहे हैं। इसके लिए कई तरह के कारण बताये जाते हैं। वन विभाग एक कारण जंगल में आबादी को भी मानता है। पीटीआर रेंज में बस गांवों को नई जगह बसाने की तैयारी चल रही है। अब तक चिह्नित की गई नई जगह की जमीन वन विभाग को नहीं मिल पाई है। जमीन मिलने पर ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें