ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड रांचीतोरपा के युवक को तमिलनाडु में बंधक बनाकर मांगी फिरौती

तोरपा के युवक को तमिलनाडु में बंधक बनाकर मांगी फिरौती

तोरपा खसुआटोली निवासी सुधीर रंजन केरकेटा नामक युवक को तमिलनाडु में बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। सुधीर के परिजनों ने तोरपा...

तोरपा के युवक को तमिलनाडु में बंधक बनाकर मांगी फिरौती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 19 Mar 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा के खसुआटोली निवासी सुधीर रंजन केरकेट्टा नामक युवक को तमिलनाडु में बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सुधीर के परिजनों ने तोरपा थाना को मामले की जानकारी दी है।

उन्होंने ने बताया कि सुधीर केरकेट्टा 15 मार्च को विशाखापत्तनम काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था। चाईबासा से ट्रेन पकड़ने के बाद घरवालों को इसकी जानकारी दी। शनिवार सुबह में सुधीर के नंबर से उसकी बहन के मोबाइल पर कॉल आया। उधर से किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन पर कहा कि सुधीर उनके कब्जे में है। छोड़ने के लिए 45 हजार रुपया सुधीर के अकाउंट में भेजने के लिए कहा गया। घरवालों ने तुरंत अकाउंट में पैसा भेज दिया। उसके बाद से मोबाइल बंद है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।