Three-Day Training Workshop for Resource Teachers in Ranchi Empowering Disabled Children सीआरसी में 384 रिसोर्स शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThree-Day Training Workshop for Resource Teachers in Ranchi Empowering Disabled Children

सीआरसी में 384 रिसोर्स शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

रांची में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास केंद्र में रिसोर्स शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। 384 शिक्षकों ने इसमें भाग लिया। अंतिम बैच में 80 रिसोर्स शिक्षकों को प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
सीआरसी में 384 रिसोर्स शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

रांची, वरीय संवाददाता। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी), नामकुम में रिसोर्स शिक्षकों के लिए लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 384 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बुधवार को आखिरी बैच में राज्‍य के सात जिलों कोडरमा, पाकुड़, चतरा, गढ़वा, रामगढ़, पलामू, लोहदगा के 80 रिसोर्स शिक्षकों को प्रशिक्षण मिला। इससे पूर्व दो बैच का प्रशिक्षण दिया गया था। समापन समारोह में सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि हर बच्चे को समान अवसर देना है, चाहे उनकी विशेषताएं कुछ भी हों। इस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान रिसोर्स शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करेगा।

रिसोर्स पर्सन में अरुणा लता केरकेट्टा, डॉ प्रीति तिवारी, मुकेश कुमार, चौधरी राजेश रंजन समल, विद्याकर कुमार, मित्तू मुथु वर्गीस, मधुमिता भट्टाचार्या शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें