ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची12 से 14 अगस्त तक रिम्स में तीन दिवसीय फेलोशिप कोर्स का होगा आयोजन

12 से 14 अगस्त तक रिम्स में तीन दिवसीय फेलोशिप कोर्स का होगा आयोजन

इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन (आईएजीईएस) द्वारा 12-14 अगस्त तक रिम्स में तीन दिवसीय फैलोशिप कोर्स एफआईएजीईएस का आयोजन किया जा रहा...

12 से 14 अगस्त तक रिम्स में तीन दिवसीय फेलोशिप कोर्स का होगा आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 10 Aug 2022 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची, संवाददाता। इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोसर्जन (आईएजीईएस) द्वारा 12-14 अगस्त तक रिम्स में तीन दिवसीय फैलोशिप कोर्स एफआईएजीईएस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लेप्रोस्कोपी में प्रयोग करने वाले उपकरणों और लेप्रोस्कोपी से गोलब्लाडर, अपेंडिक्स, हर्निया, पैनक्रियाज, लिवर, मोटापा आदि की सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी इत्यादी की जानकारी व विषयों पर चर्चा होगी। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद हैं।

कोर्स के दौरान देशभर के कई लेप्रोस्कोपिक सर्जन व्यख्यान देंगे। विशेषज्ञ झारखंड-बिहार के चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपी व एंडोस्कोपी की तकनीक का ज्ञान देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले चिकित्सकों में कोयंबटूर से आईएजीईएस के राष्ट्रीय डॉ एलपी थांगावेलु, मुंबई से डॉ अभय दलवी, डॉ रमेश अग्रवाल, डॉ सायनदेव दास गुप्ता, कोलकाता के डॉ एसपी देसरकार, ग्वालियर से डॉ अचल गुप्ता, भुवनेश्वर से डॉ सीआर दास व डॉ माधुरी पटनायक समेत अन्य हैं। संरक्षक डॉ. एम आलम, डॉ. बीके जैन, डॉ एसएस नारनोली, डॉ. एसएन चौधरी, डॉ. आरपी श्रीवास्तव, चेयरमैन डॉ. शीतल मलुवा, सचिव डॉ. आरआर सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, संयोजक डॉ. सतीश मिढ़ा और सह-संयोजक डॉ. सुनील कुमार शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें