सोशल मीडिया पर माता-पिता के अपहरण की धमकी, केस दर्ज
रांची के मधुकम में राकेश रंजन उर्फ मुकेश पांडेय की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके माता-पिता के अपहरण की धमकी दी गई है। मुकेश ने इस संबंध में प्रियांशी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के मधुकम के रहने वाले राकेश रंजन उर्फ मुकेश पांडेय की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके माता-पिता के अपहरण की धमकी दी गई है। आरोप प्रियांशी सिंह पर लगा है। इस संबंध में मुकेश ने प्रियांशी सिंह के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुकेश पांडेय की ओर से थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पत्नी के फेसबुक अकाउंड पर 12 फरवरी को प्रियांशी सिंह के मैसेंजर से एक पोस्ट आया, जिसमें उनके पिता और मां को अपहरण करने की धमकी दी गई। यह भी लिखा है कि अपहरण का प्रयास भी किया जा रहा है। इससे उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है। आरोप लगाया गया है कि रंगदारी वसूली के लिए यह धमकी दी गई है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।