Threat of Kidnapping Against Rakesh Ranjan s Parents on Social Media सोशल मीडिया पर माता-पिता के अपहरण की धमकी, केस दर्ज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThreat of Kidnapping Against Rakesh Ranjan s Parents on Social Media

सोशल मीडिया पर माता-पिता के अपहरण की धमकी, केस दर्ज

रांची के मधुकम में राकेश रंजन उर्फ मुकेश पांडेय की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके माता-पिता के अपहरण की धमकी दी गई है। मुकेश ने इस संबंध में प्रियांशी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर माता-पिता के अपहरण की धमकी, केस दर्ज

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के मधुकम के रहने वाले राकेश रंजन उर्फ मुकेश पांडेय की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके माता-पिता के अपहरण की धमकी दी गई है। आरोप प्रियांशी सिंह पर लगा है। इस संबंध में मुकेश ने प्रियांशी सिंह के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुकेश पांडेय की ओर से थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पत्नी के फेसबुक अकाउंड पर 12 फरवरी को प्रियांशी सिंह के मैसेंजर से एक पोस्ट आया, जिसमें उनके पिता और मां को अपहरण करने की धमकी दी गई। यह भी लिखा है कि अपहरण का प्रयास भी किया जा रहा है। इससे उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है। आरोप लगाया गया है कि रंगदारी वसूली के लिए यह धमकी दी गई है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें