ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआरयू के तृतीय वर्गी संविदा कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग की

आरयू के तृतीय वर्गी संविदा कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग की

रांची विश्वविद्यालय के तृतीय वर्गीय संविदा कर्मियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक सोमवार को हुई। इसकी अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम ने...

आरयू के तृतीय वर्गी संविदा कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 11 Feb 2020 02:42 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची विश्वविद्यालय के तृतीय वर्गीय संविदा कर्मियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक सोमवार को हुई। इसकी अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सह सिंडिकेट सदस्य अर्जुन राम ने की। इसमें कर्मचारियों ने मांग की कि जो विश्वविद्यलाय में संविदा पर नियुक्त हैं, उन्हें स्थायी किया जाए। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाए। उनका कहना था विश्वविद्यालय प्रशासन ने साक्षात्कार के बाद उनकी संविदा पर नियुक्ति की थी। अब विश्वविद्यालय को तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार मिला, तो उन्हें स्थायी किया जाए। बैठक में मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, वीमेंस कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें