रातू में चोरों ने एक स्कूटी और एक बाइक चुराई
थाना क्षेत्र के कमड़े और रातू में शनिवार को चोरों ने एक स्कूटी और एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया। एक माह के अंदर बाइक चोर गिरोह द्वारा एक दर्जन से अधिक...

रातू में चोरों ने एक स्कूटी और एक बाइक चुराई
एक माह में एक दर्जन से अधिक बाइक और स्कूटी की चोरी
रातू, प्रतिनिधि।
थाना क्षेत्र के कमड़े और रातू में शनिवार को चोरों ने एक स्कूटी और एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया। एक माह के अंदर बाइक चोर गिरोह द्वारा एक दर्जन से अधिक बाइक और स्कूटी की चोरी की गई। शनिवार को चोरों ने कमड़े और काठीटांड़ से बाइक और स्कूटी चुरा ली। पंडरा पंचशील नगर निवासी निवेश चौधरी शाम पांच बजे अपनी बाइक कमड़े स्थित महिंद्रा शोरूम के बाहर खड़ी कर शोरूम के अंदर गया। एक घंटे के बाद छह बजे जब शोरूम से बाहर निकला तो बाइक गायब मिली, दूसरी ओर कचहरी रोड स्थित खटाल निवासी सुरेंद्र कच्छप की स्कूटी काठीटांड़ से चोरी हो गई। सुरेन्द्र कच्छप डाब कारोबारी है शनिवार की शाम सात बजे स्कूटी से काठीटांड़ में एक दुकानदार से पैसा लेने वह दुकान के अंदर गया था। 10 मिनट बाद लौटने पर स्कूटी गायब मिली। इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने रातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक अन्य भुक्तभोगी अरुण यादव ने बताया कि जब उसकी बाइक गायब हुई थी तो उसने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया था फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
