ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीलंबी दूरी की ट्रेनों में सक्रिय हैं चोरी करने वाले गिरोह

लंबी दूरी की ट्रेनों में सक्रिय हैं चोरी करने वाले गिरोह

आरपीएफ की दबिश के कारण दो वर्ष से नशा खुरानी गिरोह में लगा है लगाम 25 मामले अब तक दर्ज, रेलवे सुरक्षाबल और जीआरपी ने 24 चोरों को किया...

लंबी दूरी की ट्रेनों में सक्रिय हैं चोरी करने वाले गिरोह
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 07 Dec 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

रांची रेलमंडल से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जम्मूतवी, एलेप्पी, पटना, सिकंदराबाद, हावड़ा, नई दिल्ली आदि शहरों को जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेनों में ये गिरोह सक्रिय हैं। कोविड को लेकर हुई लॉकडाउन अवधि में कम ट्रेनें चल रही हैं, फिर भी इस अवधि में चोरों ने ट्रेन यात्रियों को अपना निशाना बनाया है।

वर्ष 2020 से नवंबर, 2021 तक कुल 25 ट्रेनों में चोरी की घटना दर्ज की गई है। रेलवे सुरक्षाबल और जीआरपी ने 24 चोरों को गिरफ्तार करते हुए इन घटनाओं का खुलासा किया है। इस अवधि में आरपीएफ की दबिश के कारण नशा खुरानी गिरोह पर भी लगाम लगाया गया। सिर्फ वर्ष 2020 में हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में एक घटना नशाखुरानी की दर्ज हुई, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।

इन ट्रेनों में हुई है चोरी की घटना:

हटिया-मुंबई, धनबाद-एलेप्पी, पटना-हटिया, बर्द्धमान-हटिया, संबलपुर-जम्मूतवी, एलेप्पी-धनबाद, टोरी मेमू पैसेंजर, एलटीटी, सिकंदराबाद, पटना-हटिया, वनांचल एक्सप्रेस, बनारस इंटरसिटी, रांची-पटना, हटिया-बर्द्धमान, राउरकेला-जयनगर, हटिया-टाटानगर पैसेंजर, बनारस, क्रियायोग, हटिया-पूर्णिया कोर्ट, पुरी-आनंदविहार, निलांचल एक्सप्रेस शामिल हैं।

स्टेशनों पर मिले हैं 15 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सामान

रांची रेलमंडल में पिछले दो वर्षों में 206 यात्रियों अपनी लापरवाही व अन्य कारणों से अपना सामान छोड़ चुके हैं, जिनकी कुल कीमत 15,26,752 रुपये थी। वर्ष 2020 में मंडल के स्टेशनों से 51 सामान मिले और नवंबर 2021 तक 155 लावारिश सामानों को बरामद किया गया, जिन्हें सकुशल आरपीएफ ने यात्रियों को लौटाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें