हरमू में सात दिन की उपवास तोड़ाई सरना धर्म विधि हुई
हरमू में सात दिनों का उपवास तोड़ाई कार्यक्रम सरना धर्मअगुवा शांता कच्छप और मदरी कच्छप की अगुवाई में...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 1 Aug 2024 04:00 PM
Share
रांची, वरीय संवाददाता। हरमू में सात दिनों का उपवास तोड़ाई कार्यक्रम सरना धर्मअगुवा शांता कच्छप और मदरी कच्छप की अगुवाई में हुआ। इसमें लोहरदगा जिला सरना धर्मगुरु, युवा सरना धर्म अगुवा आदित्य टोप्पो, सीता खलखो द्वारा सरना झंडागड़ी हुई। उपासिका सुनीता कच्छप ने सात दिन का उपवास तोड़ा मौके पर बिरसा उरांव, गुडुवा हेरेंज, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, उपाध्यक्ष वियज कच्छप, मुन्ना उरांव, सचिन कच्छप, गैना कच्छप सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।