ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीप्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षक नहीं लौटा रहा विद्यालय का दस्तावेज

प्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षक नहीं लौटा रहा विद्यालय का दस्तावेज

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय शकरपदा में सोमवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों की बैठक...

प्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षक नहीं लौटा रहा विद्यालय का दस्तावेज
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 18 Oct 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मांडर। प्रतिनिधि

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय शकरपदा में सोमवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक विद्यालय के शिक्षक जावेद अख्तर द्वारा विद्यालय के विभिन्न दस्तावेजों को जबरन अपने पास रखने के खिलाफ हुई थी। प्रभारी प्रधानाचार्य उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी महीने से चार माह तक वह मेडिकल लीव पर थे, इस दौरान विद्यालय का कार्यभार जावेद अख्तर नाम का शिक्षक संभाल रहा था। मेडिकल लीव से आने के बाद जब मैंने दस्तावेजों की मांग की तो वह लौटा नहीं रहा था। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी जब उससे रजिस्टरों की मांग की तो उसने देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने बैठक की और मामले से डीएसई को अवगत कराने का निर्णय लिया। उधर, शिक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि आधा दस्तावेज वापस कर दिया हूं, मेरे पास केवल एडमिशन रजिस्टर है, उसे अपडेट करने के बाद दो से तीन दिनों में वापस कर दूंगा। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनीता तिर्की, मुन्नी लकड़ा, ललिता तिर्की, शैलेश तिर्की, असगर अंसारी, जमील अंसारी, मंजूर अंसारी, विश्वजीत उरांव और विनोद तिर्की आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें