ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीइंटर आर्ट्स में खूंटी राज्यभर में अव्वल

इंटर आर्ट्स में खूंटी राज्यभर में अव्वल

एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन...

एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन...
1/ 2एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन...
एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन...
2/ 2एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन...
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 27 Jun 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के गार्डों को अगवा करने की घटना ने खूंटी का सिर शर्म से झुका दिया है तो दूसरी तरफ वहां के छात्रों ने इंटर आर्ट्स में राज्यभर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिला का सिर ऊंचा कर दिया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में ओवरऑल 72.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। संत जेवियर कॉलेज, रांची के गौरव अंकित कुमार स्टेट टॉपर हुए। उन्हें 431 (86.2 प्रतिशत) अंक मिले हैं। वहीं, एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल पतरातू के मुकेश कुमार 423 अंकों (84.6 प्रतिशत) के साथ दूसरे और मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल चक्रधरपुर के सिद्धार्थ शंकर हेम्ब्रम 420 अंकों (84 प्रतिशत) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बुधवार को जैक की ओर से जारी रिजल्ट में खूंटी जिले के 92.51 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। खूंटी के 2912 लड़के-लड़कियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 2694 पास हुए हैं। लोहरदगा जिला दूसरे स्थान पर रहा। यहां 90.60 फीसदी छात्र सफल रहे। रांची 86.66 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा।। गोड्डा का रिजल्ट सबसे कम 38.57 फीसदी का रहा ।

परीक्षा में इस साल 1,81,999 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 12,430 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन, 88,805 सेकेंड और 30,945 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले 1328 परीक्षार्थी कम पास हुए हैं, बावजूद रिजल्ट में करीब एक प्रतिशत का सुधार हुआ है। 2017 में 1,85,551 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 1,33,507 छात्र-छात्रा सफल और 52,044 असफल हुए थे।

बेटों से बेहतर रही बेटियां

इंटर आर्ट्स में भी बेटों की तुलना में बेटियों का रिजल्ट बेहतर रहा। परीक्षा में 70.57 फीसदी बेटे सफल हुए, जबकि बेटियों का रिजल्ट 74.12 फीसदी रहा। इंटर परीक्षा में शामिल 77,933 लड़कों में 54,295 छात्र सफल हुए, जबकि 1,05,066 में से 77,884 लड़कियां पास हुई हैं।

फर्स्ट डिविजनर बढ़े, घटे थर्ड डिविजनर

रिजल्ट में फर्स्ट डिविजनर की संख्या बढ़ी है। 2017 की परीक्षा में जहां 9,859 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे, वहीं इस साल 12,430 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन आया है। इस साल थर्ड डिविजन करने वालों की संख्या घटी है। 2017 में 34,725 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन थे, लेकिन इस साल 30,943 परीक्षार्थी ही तृतीय श्रेणी से पास किये हैं।

शामिल हुए : 1,81,999

कुल पास हुए : 1,32,179

फर्स्ट डिविजन : 12,430

सेकेंड डिविजन : 88,805

थर्ड डिविजन : 30,945

पास : 01

फेल : 49,820

स्टेट टॉपर :-

1. गौरव अंकित कुमार, संत जेवियर कॉलेज, रांची

अंक : 431, प्रतिशत : 86.20

2. मुकेश कुमार, एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल, पतरातू

अंक : 423, प्रतिशत : 84.6

3. सिद्धार्थ शंकर हेम्ब्रम, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, चक्रधरपुर

अंक : 420, प्रतिशत : 84

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें