ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकई विशेष संयोग के साथ पवित्र मास सावन आज से होगा शुरू

कई विशेष संयोग के साथ पवित्र मास सावन आज से होगा शुरू

सावन मास की शुरुआत और पूर्णाहुति भी इस बार होगी सोमवारी के साथ, राजधानी में लॉक डाउन की वजह से शिवालय और मंदिरों के पट पूर्व की तरह बंद रहेंगे। शिव भक्त घर पर ही सांकेतिक और मानसिक तौर पर भगवान शंकर...

कई विशेष संयोग  के साथ पवित्र मास सावन आज से होगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 05 Jul 2020 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग के साथ पवित्र सावन मास सोमवार से आरंभ होगा। इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवारी से होगी। लॉकडाउन की वजह से पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालय और मंदिर के पट सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। सनातनी समाज के लोग पहली सोमवारी पर अपने घर पर ही मानसिक और सांकेतिक रूप से भगवान शंकर का स्मरण कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना करेंगे। सावन माह में पांच सोमवारीइस बार सावन माह में पांच सोमवारी होंगे। सावन माह की शुरूआत भी सोमवारी से होगी। पूरे सावन माह में कई विशेष संयोग के साथ शिववास, प्रदोष काल और 18 जुलाई को शिवरात्रि होगी। इस मौके पर श्रद्धालु मनोरथ सिद्धि के लिए घर पर ही पार्थिवार्चन कर भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। ग्रहों की अनुकूलता के लिए भी दिवस विशेष पर विद्वान ब्राह्मणों के सान्निध्य में कई अनुष्ठान होंगे। अगस्त माह में सावन की पूर्णाहुति भी रक्षाबंधन के दिन पांचवे सोमवारी के साथ होगा।पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंगपहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश को रोकने के लिए मुख्य द्वार के समीप बैरिकेडिंग की गयी है। रांची जिला प्रशासन की ओर से मुख्य द्वार से सटे पश्चिमी छोर के प्रवेश द्वार पर भी ताला जड़ दिया गया है। समिति की ओर से पूरे सावन माह में सुबह में पुजारी सरकारी पूजा करेंगे। इसके बाद दिन में और रात में शीर्ष शिवालय में पहाड़ी बाबा का फूलों से शृंगार और आरती होगी। समिति ने पूजा और शृंगार के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। शहर के शिवालय में भी प्रवेश वर्जितमहामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर एहतियात तौर पर शहर के विभिन्न इलाके में स्थित शिवालय के पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। शिवालयों में भी भक्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से सादगी से महादेव की पूजा-अर्चना और शाम में शृंगार अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा।कोट:सावन मास में भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न होने वाले महादेव की आराधना और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्यकारी है। पूरे श्रावण मास में कई विशेष संयोग में अनुष्ठान होंगे। सृष्टि के पालनहार समस्त मानव जाति की कोरोना संक्रमण से रक्षा करेंगे। आचार्य श्रीकृष्ण, ज्योतिषाचार्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें