Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीThe High Court sought information on filling up of vacant posts in state prisons

राज्य के जेलों में रिक्त पदों को भरे जाने पर हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी

अदालत ने हजारीबाग केंद्रीय कारा के आजादी के पहले के ऐतिहासिक दस्तावेज को संरक्षित करने के लिए अभिलेखागार कब तक बनेगा, इसकी भी जानकारी मांगी है।...

राज्य के जेलों में रिक्त पदों को भरे जाने पर हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 1 Aug 2024 04:00 PM
हमें फॉलो करें

रांची। विशेष संवाददाता
झारखंड हाईकोर्ट ने जेलों के रिक्त पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति किए जाने पर नाराजगी जतायी है और कहा है कि जेल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अनुबंध पर नियुक्ति क्यों की जा रही है। गुरुवार को एक जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने सरकार को यह बताने को कहा कि जेलों को रिक्त पद कब तक भरे जाएंगे। पदों को भरने के लिए अब तक क्या प्रक्रिया की गई है। अदालत ने हजारीबाग केंद्रीय कारा के आजादी के पहले के ऐतिहासिक दस्तावेज को संरक्षित करने के लिए अभिलेखागार कब तक बनेगा, इसकी भी जानकारी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

सुनवाई के दौरान सराकर की ओर से कोर्ट को बताया गया कि हजारीबाग केंद्रीय कारा के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए आजादी के पहले के रिकॉर्ड को संरक्षित रखने के संबंध में नेशनल आर्काइव के साथ सहमति बनी है। उसकी एजेंसी ऐतिहासिक दस्तावेज को सुरक्षित रखने के लिए हजारीबाग जेल में अभिलेखागार 240 दिन में बनाएगी। राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने हजारीबाग जेल में स्वतंत्रता से संबंधित ऐतिहासिक दस्तावेज रखने के लिए अभिलेखागार बनाने के लिए 3 करोड़ 99 लाख रुपए का प्रोजेक्ट बनाया है। इस प्रोजेक्ट की राशि की स्वीकृति के लिए गृह विभाग को भेज दिया गया है। इस पर कोर्ट ने सरकार से पूछा कि अभिलेखागार बनाने के लिए राशि की स्वीकृति गृह विभाग से कब तक मिल जाएगी और इसका काम कब तक शुरू होगा, इसकी जानकारी भी दी जाए।

कोर्ट को बताया गया कि राज्य के जेलों में चिकित्सक के 42 स्वीकृत पद में से सिर्फ दो पर ही चिकित्सक पदस्थापित हैं। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक के सभी छह पद खाली हैं। पीयूसीएल द्वारा जेल मैनुअल में सुधार से संबंधित जो सुझाव दिए गए हैं, उस पर गृह सचिव, आईजी जेल, विधि सचिव की कमेटी 12 अगस्त को अगली बैठक करेगी। इससे पहले कमेटी की दो बैठक पूर्व में हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें