ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीतूफान को लेकर बिजली विभाग ने जारी की तीन सूत्री चेतावनी

तूफान को लेकर बिजली विभाग ने जारी की तीन सूत्री चेतावनी

रांची। संवाददाता बंगाल की खाड़ी में उठे याश तूफान को देखते हुए बिजली वितरण

तूफान को लेकर बिजली विभाग ने जारी की तीन सूत्री चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 25 May 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

बंगाल की खाड़ी में उठे याश तूफान को देखते हुए बिजली वितरण निगम ने तीन सूत्री चेतावनी आम लोगों के लिए जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि तेज हवाएं चलने के दौरान बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाए रखें। इसके अलावा बारिश के दौरान गीला पड़ा पोल और बिजली के उपकरणों को नंगे हाथों से छूने से बचने व बारिश या तेज हवाओं के कारण गिर पड़े तारों को नंगे हाथों से बिल्कुल न छूने के लिए कहा गया है, ताकि करंट से आम लोगों को नुकसान न हो।

वहीं, दूसरी ओर तूफान को लेकर शहर की कई जगहों में पेड़ों की डालों की छंटाई का कार्य किया गया, इस कारण कुछेक इलाकों में एक से दो घंटे बिजली बंद रही। इससे कडरू, पुल टोली, डोरंडा सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे। वहीं, अरगोड़ा पहान टोली में मरम्मत कार्य को लेकर घंटों बिजली कटी रहने की सूचना मिली। दूसरी ओर कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला में सोमवार रात से दूसरे दिन मंगलवार शाम चार बजे तक एक फेज में लाइन नहीं रही, जिस कारण घनी आबादी का इलाका बाधित बिजली आपूर्ति से परेशान रहा। एक फेज में बिजली नहीं होने के कारण कई बिजली के उपकरण पूरे दिन भर उपयोग में नहीं आ सके। विशेषकर लोगों को घरेलू मोटरपंप से पानी भरने में परेशानी उठानी पड़ी और बिन बिजली लोग गर्मी से भी परेशान रहे। उपभोक्ताओं ने जानकारी दी कि इस मोहल्ले में बिजली का केबल क्षतिग्रस्त है। इस वजह से अन्य दिनों में भी यह समस्या बनी रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें