ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची31 मई तक सभी शहरों के नाले होंगे साफ

31 मई तक सभी शहरों के नाले होंगे साफ

नगर विकास सचिव नगर निकायों को दिए निर्देश 31 मई तक सभी शहरों के नाले होंगे साफ

31 मई तक सभी शहरों के नाले होंगे साफ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 25 May 2020 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी बरसात में झारखंड के शहरों के नाले उफनकर सड़कों पर गंदगी नहीं उड़ेलेंगे। 31 मई तक इनकी सफाई कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कम से एक बार तो नालों की सफाई अच्छी तरह से हो जानी चाहिए।नगर विकास सचिव ने कहा कि बरसात आने से पहले यह काम हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। ताकि वर्षा होने पर नालियों में पानी का बहाव होता रहे। नालियां जाम नहीं हों। सचिव ने कहा कि नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त श्रमिकों की जरूरत पड़े तो उन्हें दैनिक मानदेय पर रखा जा सकता है। अतिरिक्त सफाई श्रमिकों का पगार शहरी निकाय नागरिक सुविधा निधि से कर सकते हैं। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें