वैश्य मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मांगपत्र सौंपा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने विस्तार से वैश्य एवं पिछड़ों की समस्याओं से अवगत...
रांची। वरीय संवाददाता
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू के नेतृत्व में विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें दस सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस दौरान पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे। इस क्रम में सीएम और मंत्री को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने विस्तार से वैश्य एवं पिछड़ों की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से छात्रों एवं नौकरी के अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में पिछड़ों का आरक्षण शून्य कर दिया गया है। वैश्य समाज के लोगों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वैश्यों को झूठे केस में फंसाया जाता है। सीएम सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे सभी मांगों पर विचार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में रेखा मंडल, हीरानाथ साहू, अनंतलाल विश्वकर्मा, मोहन साव, रामसेवक प्रसाद, अश्विनी साहू, सुरेश साहू, योगेन्द्र प्रसाद, इंदुभूषण गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, अशोक गुप्ता समेत कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।