ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीटेरर फंडिंग मामला: व्यवसायी ने वारंट वापसी का दिया आवेदन

टेरर फंडिंग मामला: व्यवसायी ने वारंट वापसी का दिया आवेदन

चतरा के टंडवा स्थित मगध एवं आम्रपाली कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग मामले में फंसे आधुनिक कॉरपोरेशन लि. के एमडी महेश अग्रवाल ने एनआइए कोर्ट में आवेदन देकर वारंट वापस करने की मांग की...

टेरर फंडिंग मामला:  व्यवसायी ने वारंट वापसी का दिया आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 25 Jan 2020 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

चतरा के टंडवा स्थित मगध एवं आम्रपाली कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग मामले में फंसे आधुनिक कॉरपोरेशन लि. के एमडी महेश अग्रवाल ने एनआइए कोर्ट में आवेदन देकर वारंट वापस करने की मांग की है। उनके अधिवक्ता ने आवेदन देकर कोर्ट से अनुरोध किया है कि एनआईए ने पिछले दिनों जारी किया गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया जाए। आरोपी के आवेदन पर कोर्ट ने एनआईए से जवाब मांगा है। इसके लिए अदालत ने एक फरवरी की तारीख निर्धारित की है। जानकारी हो कि एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले के लेकर 21 जनवरी को महेश अग्रवाल, वीकेवी कंपनी के विनित अग्रवाल एवं सोनू अग्रवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था। व्यवसायी ने अपने आप को मामले में निर्दोष बताते हुए जारी गिरफ्तारी वारंट को वापस लेने का अनुरोध किया गया है। इसी मामले में 10 जनवरी को व्यवसायी अजय सिंह एवं सुदेश केडिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मालूम हो कि सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय बैठाने की आड़ में मोटी रकम लेवी के रूप में वसूली जाती थी। एनआइए ने टंडवा थाने में मामले को लेकर कांड संख्या 22/18 को टेक ओवर करते हुए कांड संख्या 3/2018 दर्ज किया है। जिसमें धर-पकड़ जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें