Technical Glitch Causes Traffic Jam at Dhurwa Railway Crossing in Makluskiganj मैकलुस्कीगंज रेलवे फाटक में खराबी, आधे घंटे तक लगा रहा जाम, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTechnical Glitch Causes Traffic Jam at Dhurwa Railway Crossing in Makluskiganj

मैकलुस्कीगंज रेलवे फाटक में खराबी, आधे घंटे तक लगा रहा जाम

मैकलुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ स्थित रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी के कारण एक तरफ का फाटक बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आधे घंटे बाद फाटक खुलने से यातायात सामान्य हुआ। स्थानीय लोगों ने रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
मैकलुस्कीगंज रेलवे फाटक में खराबी, आधे घंटे तक लगा रहा जाम

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ स्थित रेलवे फाटक 8/ए/टी में तकनीकी खराबी आने से सोमवार को एक तरफ का फाटक काफी देर तक बंद रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद फाटक खुलने पर यातायात सामान्य हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार सोमवार को धुर्वा मोड़ रेलवे फाटक के एक तरफ के बूम में खराबी आ गई, जिससे वह नहीं खुला, जबकि दूसरी ओर का फाटक खुलने के कारण कई वाहन अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान कई वाहन रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच फंस गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। फाटक पर तैनात कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद फाटक को खोला, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

विस्तारीकरण कार्य से और बढ़ी समस्या:

फाटक के पास रेलवे विस्तारीकरण योजना के तहत एक कंपनी द्वारा खुदाई कार्य किया जा रहा है। इस दौरान हाईट गेज के लिए बड़ा गड्ढा खोद दिया गया, जिससे सिर्फ एक तरफ के वाहन ही पार हो पा रहे हैं। वहीं, गड्ढे के चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

यात्रियों ने की उचित व्यवस्था की मांग:

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने रेलवे प्रशासन से जल्द तकनीकी समस्याओं के समाधान और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।