ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीदिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षक करेंगे पहल

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षक करेंगे पहल

निर्देश ::::::::::::::::::::::::::::::::: नजदीकी स्कूल के शिक्षक को इस संबंध में पहल करनी होगी जिला...

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षक करेंगे पहल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 23 May 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्देश :::::::::::::::::::::::::::::::::

नजदीकी स्कूल के शिक्षक को इस संबंध में पहल करनी होगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करानी है जानकारी

रांची। संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्र के वैसे दिव्यांग बच्चे जो किसी कारण से शिक्षा से वंचित हैं, अब वे भी स्कूल में पढ़ सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों को पहल करनी होगी। हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक की बैठक में शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिया गया। शिक्षकों से कहा गया है कि जिन गांवों में भी ऐसे दिव्यांग बच्चे हैं, जो आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से स्कूल से वंचित हैं, उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाएगा। जिस गांव का बच्चा है, उसके नजदीकी स्कूल के शिक्षक को इस संबंध में पहल करनी होगी। शिक्षकों को इसके लिए बच्चे की जानकारी प्रखंड कार्यालय के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करानी है। जिला कार्यालय से उक्त बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

सामान्य विद्यालय में दाखिला

बच्चे का दाखिला उसके गांव के नजदीकी विद्यालय में कराया जाएगा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांके के प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि इन बच्चों का दाखिला सामान्य स्कूल में होना है। दाखिला लेने के लिए सरकारी विद्यालय बाध्य हैं। इसके लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक है। मुख्यालय स्तर पर इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेषज्ञ शिक्षक भी हैं। बैठक में शामिल एक शिक्षक ने कहा कि शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है। सामान्य बच्चों की तरह भी दिव्यांग बच्चों को शिक्षा का अधिकार है, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ें। कोई बच्चा न छूटे, इसका ख्याल हमें रखना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें