बेसिक समझ से शब्द निर्माण व लेखन में होगी सुधार: बीईईओ
अड़की प्रखंड के बीआरसी सभागार में शिक्षकों को मजबूत आधारभूत उन्नयन क्षमता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों ने मध्य विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को मूल्यांकन और लक्षित समूह के बच्चों को...
अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के बीआरसी सभागार कक्ष में विद्यार्थियों की आधारभूत उन्नयन क्षमता सुधार के लिए कक्षा छह से आठवीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शिक्षकों को बताया कि कक्षा में यदि बच्चों का बेसिक समझ मजबूत तो शब्दों का निर्माण और लेखन में भी सुधार होगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा सभी मध्य विद्यालयों के दो- दो नोडल शिक्षकों को मूल्यांकन एवं लक्षित समूह के बच्चों को दो घंटे का कक्षा संचालित करने के लिए प्रशिक्षित दिया जा रहा है। इस बीच कार्यक्रम में प्रशिक्षक जयप्रकाश सिंह, कुंबज किशोर, रवि शंकर झा, कीर्ति राज साहू द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।