ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीअपनी मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने तीन घंटे तक किया जैक का घेराव

अपनी मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने तीन घंटे तक किया जैक का घेराव

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों शिक्षकों ने गुरुवार को जैक (झारखंड एकेडेमिक काउंसिल) कार्यालय का घेराव किया। दोपहर एक बजे शिक्षक नारा लगाते हुए जैक कार्यालय पहुंचे। इससे...

अपनी मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने तीन घंटे तक किया जैक का घेराव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 23 Feb 2018 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों शिक्षकों ने गुरुवार को जैक (झारखंड एकेडेमिक काउंसिल) कार्यालय का घेराव किया। दोपहर एक बजे शिक्षक नारा लगाते हुए जैक कार्यालय पहुंचे। इससे पहले राज्य भर के शिक्षक सुबह से ही सदाबहार चौक स्थित मैदान में जुटने लगे थे। तीन घंटे के बाद जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने इन्हें वार्ता के लिए अपने चैंबर में बुलाया। वार्ता में मामले के निष्पादन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि जैक अध्यक्ष ने बताया कि नियम के मुताबिक परीक्षा का संचालन किया जाएगा। जेएमएम के विधायक भी हुए शामिलशिक्षकों के इस प्रदर्शन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अमित महतो भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षकों की मांग को सदन में भी उठाने का आश्वासन दिया। इसमें संस्कृत के शिक्षक टीका लगाकर, मदरसा के शिक्षक टोपी पहन कर शामिल हुए थे। प्रदर्शन की अगुआई सुरेंद्र झा, रघुननाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलूल कदीर अहमद ने की। इन मांगों पर बनी सहमति वार्ता के बाद मोर्चा के सदस्य ने बताया कि कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है। इनमें पहले की तरह प्रधान परीक्षक और परीक्षक बनाने, मॉडरेशन के मुताबिक पर्यवेक्षक व प्रश्न चयनक होंगे, नाम सुधार और अन्य त्रुटियां प्रचार्य, प्रधानाचार्य के माध्यम से जैक में आएगा। संस्कृत व मदरसा के प्रस्वीकृति के मामलों को पांच दिनों के अंदर राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा डिग्री से इंटर शिक्षक को अलग करने का प्रस्ताव जैक की ओर से राज्य सरकार को भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें