Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTeacher s Day Celebration at Budhmu Nursing School Students Showcase Cultural Programs
बुढ़मू में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बुढ़मू में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

संक्षेप: बुढ़मू नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंक मोड़ स्थित समसिद्धि बैंक्वेट हॉल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन स्कूल के निदेशक और प्रधानाध्यापिका ने दीप जलाकर किया। इस दौरान छात्रों...

Sun, 7 Sep 2025 06:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

बुढ़मू प्रतिनिधि विमला देवी सेवा सदन नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंक मोड़ स्थित समसिद्धि बैंक्वेट हॉल एंड रिसॉर्ट में शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अर्चना तिवारी, प्रधानाध्यापिका अरुणिमा पाठक और प्रशासनिक पदाधिकारी ज्योत्सना मैडम आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान निदेशक अर्चना तिवारी ने छात्रों से कहा कि शिक्षक द्वारा ही सफल और सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना की जा सकती है। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति, ब्यूटी, अलीशा, मुकेश, रुपेश और राहुल आदि का योगदान सराहनीय रहा।