ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकर भुगतान में व्यापारियों को सुविधा होगी : प्रधान मुख्य आयकरआयुक्त

कर भुगतान में व्यापारियों को सुविधा होगी : प्रधान मुख्य आयकरआयुक्त

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) केसी घुमारिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कम्पलाइंस में आएं। सरकार लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भविष्य में ऐसी योजना है कि व्यवसायियों को...

कर भुगतान में व्यापारियों को सुविधा होगी : प्रधान मुख्य आयकरआयुक्त
रांची। वरीय संवाददाता,रांचीWed, 04 Oct 2017 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) केसी घुमारिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कम्पलाइंस में आएं। सरकार लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भविष्य में ऐसी योजना है कि व्यवसायियों को कर भुगतान करने में काफी सहजता होगी। उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टैक्स एजुकेशन के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। लोगों में जागरुकता बढने से टैक्स कलेक्शन में वृद्वि होगी। इससे देश का सतत विकास होगा। वह चार अक्तूबर को झारखंड चैंबर भवन में व्यापारियों के साथ पारस्परिक बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर चैंबर ने कई सुझाव और समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। इसमें अपील प्रभाव का निपटारा समयबद्ध तरीके से किए जाने की बात कही है। मूल्यांकन की वजह से राशि की वापसी अपेक्षाकृत पहले किए जाने की वकालत की है। मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त एके सहाय, संयुक्त आयुक्त निशा उरांव सिंघमार सहित आयकर विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने चैंबर सदस्य, चार्टड एकाउंटेन्ट, अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनका जवाब दिया। अध्यक्ष रंजीत कुमार गाड़ोदिया ने स्वागत, मंच संचालन आरके गाड़ोदिया और सदस्य प्रवीण लोहिया ने धन्यवाद किया। मौके पर दीनदयाल वर्णवाल, सोनी मेहता, कुणाल अजमानी, अश्विनी राजगढिया, प्रवीण जैन छाबडा, राहुल मारू, परेश गटटानी, किशन अग्रवाल, डॉ रवि भट्ट, पूर्व अध्यक्ष अरूण बुधिया, केके पोद्दार, अर्जुन जालान, पवन शर्मा, साकेत मोदी, एसकेमोदी, राजीव मित्तल भी मौजूद थे। इधर जीएसटी के कार्यान्वयन को लेकर केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छह अक्तूबर को पारस्परिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया है। वर्तमान में व्यापारियों को होने वाली परेशानी और सुझाव से अवगत कराने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें