रांची। संवाददाता
इस माह के अंत से तपस्वनी एक्सप्रेस का परिचालन होने की संभावना है। वर्तमान में इसके तिथि का निर्धारण नही किया गया है। जल्द ही रांची रेलमंडल इसके तिथि की घोषणा करेगी। ज्ञात हो कि तपस्वनी एक्सप्रेस सामान्य दिनों में हटिया स्टेशन से रवाना होती थी। परंतु स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने के दौरान यह किन-किन स्टेशनों में रुकेगी। इसकी भी घोषणा माह के निर्धारित तिथि के दौरान कर दी जाएगी। वही दूसरी ओर रांची रेलमंडल ने चार ट्रेनों के परिचालन दोबारा चालू करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। इन ट्रेनों में हटिया-पुणे एक्सप्रेस, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, रांची-गरीबरथ और रांची-जयनगर एक्सप्रेस शामिल है। पिछले दिनों रांची के सांसद संजय सेठ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर कोविड के दौरान बंद ट्रेनों को जल्द चालू करने की मांग की थी।
सांसद के इसी मांग को प्रस्ताव बनाकर मंडल रेलवे ने भेज दिया है। इसके अलावा झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सरावगी और मानद सचिव प्रेम कटारुका ने भी डीआरएम को पत्र भेजकर 9 ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। इसमें रांची, सिंगरौली, रांची-कामाख्या, रांची-अजमेर, रांची भुवनेश्वर, रांची-आनंदविहार, रांची-नई दिल्ली सहित अन्य ट्रेन शामिल है। जबकि सांसद रांची-सासाराम सहित अन्य ट्रेनों को चलाने पर बल दिया था। वर्तमान में रांची रेलमंडल से 38 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल ट्रेनों के रूप में चल रही है। जबकि दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जबकि सामान्य दिनों में रांची से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है।