Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTake immediate action against those violating traffic rules Deputy Commissioner

यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें: उपायुक्त

स्थानीय समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खूंटी शहर में लगने वाले...

यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें: उपायुक्त
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 July 2024 08:15 PM
share Share

खूंटी, संवाददाता। स्थानीय समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खूंटी शहर में लगने वाले जाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, जिसके बाद उपायुक्त ने शहर में सड़क सुरक्षा के तहत अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु नियमित रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझे।
हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा भुगतान करें

वहीं जिले में सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा भुगतान कराने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप व साईनेज लगाएं

उपायुक्त ने जिले के सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप और साईनेज लगाने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से संबंधित साइनेज लगाया जाना चाहिए। अधिकारियों को गुड समरिटन का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत चिन्हित किए गये ब्लैक स्पॉट तथा वलनरेबल स्पॉट की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को किस तरह नियंत्रित किया जाय, इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मुख्य मार्गों पर गति सीमा संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें