Swachhata Pakhwada Campaign from September 17 to October 2 by Sulabh International सुलभ इंटरनेशनल का स्वच्छता पखवाड़ा 17 से, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSwachhata Pakhwada Campaign from September 17 to October 2 by Sulabh International

सुलभ इंटरनेशनल का स्वच्छता पखवाड़ा 17 से

रांची में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 14 Sep 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
सुलभ इंटरनेशनल का स्वच्छता पखवाड़ा 17 से

रांची, प्रमुख संवाददाता। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। संगठन के मानंद नियंत्रक आनंद शेखर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता के थीम पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। शुरुआत 17 सितम्बर को रांची रेलवे स्टेशन के परिसंचरण क्षेत्र में दिन के साढ़े नौ बजे से होगी। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक केएन सिंह, रांची नगर निगम के वरीय अधिकारी एवं ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता समेत अन्य मौजूद रहेंगे। समारोह में स्वच्छता को लेकर सभी स्वैच्छिक सेवा प्रदान करेंगे। इसके बाद क्रमवार शहर के अन्य इलाकों में आमजन को सफाई के प्रति जागरुकता को लेकर अभियान चलेगा एवं कार्यक्रम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।