विनय चौबे से लगातार तीसरे दिन हुई पूछताछ
झारखंड एसीबी ने निलंबित आईएएस विनय चौबे से तीसरे दिन पूछताछ की। उन्हें हजारीबाग खासमहल जमीन घोटाले में रिमांड पर लिया गया था। चौबे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर जानकारी छिपा रहे हैं। इससे...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। निलंबित आईएएस विनय चौबे से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ हुई। झारखंड एसीबी ने हजारीबाग खासमहल जमीन घोटाला मामले में तीन सितंबर को उन्हें रिमांड पर लिया था। एसीबी सूत्रों के अनुसार चौबे पूछताछ के दौरान एजेंसी का सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि वह जानबूझकर जांच से संबंधित जानकारी छिपा रहे हैं। एसीबी ने इससे पहले खासमहल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था। विनय चौबे को 20 मई को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस जांच के दौरान हजारीबाग डीसी के रूप में उनकी तैनाती के दौरान कुछ और अनियमितताएं पाई गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




