Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीSupreme Court Dismisses Ranchi University s Plea Inter Classes to Continue at Degree College

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं में खुशी

सुप्रीम कोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय की याचिका खारिज कर डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है, जिससे खूंटी के छात्रों में उम्मीद बढ़ी है। अब छात्र बिरसा कॉलेज में इंटर में...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं में खुशी
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 Aug 2024 08:03 PM
हमें फॉलो करें

खूंटी, संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करके डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है। इसे लेकर खूंटी के हजारों छात्र- छात्राओं के मन में एक बार फिर से इंटर में नामांकन लेने की उम्मीद बढ़ गई है। अब विद्यार्थी बिरसा कॉलेज में इंटर में नामांकन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

बिरसा कॉलेज के छात्र नेता कमलेश महतो ने कहा कि वह न्यायालय के फैसले से सन्तुष्ट हैं। लेकिन रांची विश्वविद्यालय के प्रति नाराजगी हैं, क्योंकि शिक्षा को उन्होंने न्यायालय ले जाने का काम किया। जिससे छात्र-छात्राओं का सेशन लेट हो रहा है। अगर अभी भी जल्द से नामांकन नहीं लिया गया तो फिर भी बहुत देर हो जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रांची विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी डिग्री कॉलेजों में नामांकन नहीं लिया गया, तो बिरसा कॉलेज के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें