Successful Surgery for Rare Bilateral Ureterocele at Ranchi s Orchid Hospital दुर्लभ बीमारी बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल की सफल सर्जरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSuccessful Surgery for Rare Bilateral Ureterocele at Ranchi s Orchid Hospital

दुर्लभ बीमारी बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल की सफल सर्जरी

रांची के ऑर्किड अस्पताल में 35 वर्ष की महिला की बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल की सफल सर्जरी की गई। महिला पिछले कई महीनों से पेट में दर्द और पेशाब करने में दिक्कत से जूझ रही थी। डॉ. अरविंद कुमार प्रभात ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 24 Dec 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on
दुर्लभ बीमारी बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल की सफल सर्जरी

रांची, संवाददाता। रांची के ऑर्किड अस्पताल में दुर्लभ बीमारी बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल की सफल सर्जरी की गई। 35 वर्ष की महिला जो पिछले कई महीनो से पेट में दर्द, उल्टी करने का मन करना, और पेशाब करने में दिक्कत, की समस्या से जूझ रही थी उसने आर्किड में परामर्श किया। ऑर्किड के प्रमुख यूरोलॉजिस्ट और यूरो सर्जन डॉ अरविन्द कुमार प्रभात ने परामर्श के दौरान यह पाया कि महिला को दोनों यूरेटर के निचले भाग में बाइलेट्रल यूरेट्रोकोइल है। यह एक दुर्लभ बीमारी है जो की 4000 महिलाओं में से एक में ही पाई जाती है। डॉ अरविंद कुमार प्रभात ने महिला का तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और महिला को लेजर एक्सिजन विधि से ऑपरेट किया। मात्र दो दिन के अंदर ही महिला को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। डॉ अरविंद कुमार ने इस विधि के खासियत को दर्शाते हुए बतलाया कि लेजर विधि से ऑपरेशन करने पर मरीज को बहुत कम अंतराल अस्पताल में बिताना पड़ता है और स्वस्थ होकर भी जल्दी ही अपनी दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।