Successful Implantation of Capsule-based Wireless Pacemaker in Ranchi राज अस्पताल में लीड रहित पेसमेकर का किया गया प्रत्यारोपण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSuccessful Implantation of Capsule-based Wireless Pacemaker in Ranchi

राज अस्पताल में लीड रहित पेसमेकर का किया गया प्रत्यारोपण

रांची के राज अर्टेमिस हार्ट सेंटर में 78 वर्षीय व्यक्ति का बिना चीरफाड़ और टांके के कैप्सूल आधारित वायरलेस पेसमेकर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। यह झारखंड, बिहार और ओडिशा में पहली बार हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 24 Dec 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on
राज अस्पताल में लीड रहित पेसमेकर का किया गया प्रत्यारोपण

रांची, संवाददाता। राज अर्टेमिस हार्ट सेंटर रांची में 78 वर्षीय व्यक्ति की बिना चीर फाड़ और टांके के, कैप्सूल आधारित वायरलेस पेसमेकर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। राज अस्पताल रांची के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ राजेश कुमार झा की ओर से नवीनतम तकनीक पर आधारित अबॉट कंपनी की एवियर लीड रहित पेसमेकर का प्रत्यारोपण किया गया। एबॉट एवियर लीड रहित पेसमेकर का प्रत्यारोपण पूरे झारखंड, बिहार और ओडिशा में पहली बार किया गया है। डॉ राजेश कुमार झा ने बताया की मरीज ने पारंपरिक पेसमेकर सर्जरी करवाई थी लेकिन उनका पेसमेकर पॉकेट संक्रमित हो गया था,क्योंकि मरीज की उम्र बहुत ज्यादा थी और साथ में मरीज को और भी अन्य बीमारियां थी इसलिए, हमने तय किया कि इस मरीज का इलाज इस विशेष उपकरण से करना उचित रहेगा और हमने इसे सफलतापूर्वक किया है। इस पेसमेकर का आकार बिल्कुल रिमोट की एएए बैटरी जितना होता है और इसकी बैटरी की लाइफ 20 वर्ष से अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।