ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीविद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ

विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ

गोस्सनर कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। एनएसएस इकाई की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की गई, साथ ही विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों का...

विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 20 Jan 2018 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गोस्सनर कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। एनएसएस इकाई की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की गई, साथ ही विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ पीके झा मौजूद थे। उन्होंने स्वच्छता अभियान के उद्देश्य के बारे में विद्यार्थियों को बताया। कहा कि स्वच्छ भारत का उद्देश्य घरेलू या सार्वजनिक स्थल पर शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को रोकना है। प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ एक्का ने विद्यार्थियों ने कहा कि हमें न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और न फैलाने देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को 'न गंदगी करेंगे, न करने देंगे' का मंत्र दिया। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रसन्ना डेविड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इसके जरिए भारत के दो सपूतों महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट की गई। अंग्रेजी विभाग की प्रेमवंती व राजा ने भी अपने विचार साझा किए। अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एस्थर रानी टुडू, बरसर डॉ रॉयल डांग, प्रो अनिता अंजू खेस, प्रो विश्वनाथ प्रसाद, प्रो विनय जॉन, प्रो सुब्रतो सिन्हा, डॉ नीरजा ओझा, डॉ प्रशांत गौरव, प्रो महिमा व अन्य शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें