डीएसपीएमयू परिसर में कार एक्सपो का छात्र संघ ने किया विरोध
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कार एक्सपो के विरोध में आजसू छात्र संगठन ने आवाज उठाई। छात्र नेता अभिषेक झा ने इसे विश्वविद्यालय की गरिमा को नुकसान पहुँचाने और शैक्षणिक माहौल को दूषित करने...
रांची, वरीय संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कार एक्सपो शनिवार को लगाया गया था, जिसका आजसू छात्र संगठन ने विरोध किया है। छात्र नेता अभिषेक झा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय की गरिमा को कुचलने और शैक्षणिक माहौल को दूषित करने की साजिश है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को स्वीकृति देना सीधे-सीधे विश्वासघात है। इस लापरवाही ने छात्रों और शिक्षकों की भावनाओं को आहत किया है। यह अत्यंत दुखद, निंदनीय और शर्मनाक है कि शैक्षणिक और गरिमामयी स्थान को व्यावसायिक प्रचार और निजी स्वार्थों के लिए इस्तेमाल किया गया है। विश्वविद्यालय, जो ज्ञान और चरित्र निर्माण का केंद्र है, उसे पूंजीवाद और व्यावसायिकता के चंगुल में धकेलने का यह प्रयास न केवल छात्रों और शिक्षकों का अपमान है, बल्कि यह शिक्षा के पवित्र उद्देश्य को भी कलंकित करता है।
छात्र संगठन इस घटना के लिए जिम्मेदार विश्वविद्यालय के संबंधित पदाधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है। अभिषेक ने कहा कि यदि दोषियों पर उचित और त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो हम सभी छात्र संगठन मिलकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे और विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र है न कि व्यावसायिक प्रचार और निजी मुनाफे का मंच। प्रशासन की यह लापरवाही और स्वार्थपूर्ण रवैया किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।