रांची। संवाददाता
कोरोना संक्रमण के कारण भले ही इस वर्ष पढ़ाई बाधित रही, लेकिन सीबीएसई ने मई में परीक्षा लेने की घोषणा कर विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई के राज्य संयोजक डॉ मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए काफी समय मिल गया है। इसे अवसर के रूप में लें और तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि भले एक-दो महीने सत्र इस वर्ष देर होगा, लेकिन बच्चों को सुरक्षा को लेकर यह फैसला काफी सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा को लेकर बहुत अनिश्चितता चल रही थी। विद्यार्थियों के मन में कई तरह के कयास उठ रहे थे। अब उन पर विराम लग गया है। परीक्षा ऑफलाइन होगी और यह विद्यार्थियों के हित का फैसला है। इसमें ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिलने के साथ-साथ सुरक्षा भी बहुत बड़ा पहलू है। कोरोना को लेकर इस समय जो स्थिति है, उम्मीद है कि मई महीने तक इसमें काफी कुछ सुधार हो जाएगा और विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बहुत से विद्यार्थी राज्य के बाहर भी चले गए हैं, जो ट्रेन आवागमन नहीं हो पाने के कारण अभी तक लौट नहीं पाए हैं। वैसे विद्यार्थियों को भी अब लौट कर एकाग्रता बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ग्यारहवीं के सेशन में भले ही एक दो महीने देर होगा लेकिन विद्यार्थियों की सुरक्षा पहले पहली प्राथमिकता है।