बाघवार अकादमी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
शनिवार को बाघवार अकादमी के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्राओं को ब्रांबे स्थित रिमझिम वाटर पार्क में शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने सावधानियों की जानकारी दी। इस भ्रमण...
चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी के कक्षा छह से 12वीं तक के छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु शनिवार को ब्रांबे स्थित रिमझिम वाटर पार्क ले जाया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार द्वारा वाटर पार्क में बरती जानेवाली सावधानियां के विषय में जानकारी दी गई। वहां के अटेंडेंट द्वारा सभी को निर्देश दिए गए। इसके बाद एक-एक कर सभी छात्राओं ने राइड्स एवं स्लाइड्स का आनंद उठाया। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका संगीता एक्का, रानी कुमारी, जोालेन सोय, मीनाक्षी कुमारी, पिंकी कुमारी तथा शालिनी टोप्पो और शिक्षकों में विकास गुप्ता और सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा सहित अन्य कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।